पिछले 10 महीनों से केंद्रीय कृषि बिल 2021 के तीन कानूनों को वापस लिए जाने और एमएसपी लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलित संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में वाम दलों द्वारा बुलाए गए भारत बंद में देश के सभी 19 विपक्षी दल ने एकजुटता दिखाते हुए आज भारत बंद का समर्थन किया और सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
झारखंड सरकार द्वारा भी बंद को समर्थन किए जाने की घोषणा के बाद राज्य की सत्ताधारी दल झामुमो, कांग्रेस एवं राजद एवं वाम दलों के साथ किसान संगठन सड़कों पर बंद कराने निकले.
जहां कहीं स्वतः ही व्यवसायियों एवं कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, कहीं बंद समर्थकों द्वारा जबरन बंद कराया गया. ऐसा ही नजारा जमशेदपुर, सरायकेला एवं आसपास के इलाकों में देखा गया. शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगभग हर जगह बंद समर्थकों ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं सड़कों पर कमर्शियल वाहनों को बंद कराया.
खरसावां
हालांकि प्रशासनिक मुस्तैदी जरूर दिखी, लेकिन बंद समर्थकों के आगे वे बेबस नजर आए. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि बंद का व्यापक असर सरायकेला एवं आसपास के इलाकों में देखा गया. हालांकि बंद से जरूरी सेवाओं को मुक्त रखा गया.
वैसे खरसावां, कुचाई में बंदी का असर नहीं दिखा, जबकि राजगर, सरायकेला, गम्हरिया, कांड्रा, आदित्यपुर, चौका और चांडिल में बंद सफल रहा.
तस्वीरों के आईने में भारत बंद का नजारा जमशेदपुर और सरायकेला की तस्वीरें