जमशेदपुर (Rajesh Thakur) पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध बालू का कारोबार जारी है. जहां बालू माफिया रात के अंधेर में हाइवा द्वारा बंगाल और उड़ीसा से अवैध रूप बालू ला कर बेच रहे हैं.
आपको बता दें कि परसुडीह थाना क्षेत्र और सुंदरनगर क्षेत्र के सीमावर्ती हलुदबानी, नमोटोला और सुंदरनगर के कैनाल के पास खुलेआम भारी मात्रा में बालू स्टॉक कर तीन गुने दाम पर बेचने का धंधा चल रहा है. वहीं सुंदरनगर केनाल के पास बालू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बालू और गिट्टी अवैध रूप से बिक्री की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन ने इसे रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाया गया है, जिसमें जिस थाना क्षेत्र में अवैध बालू बिक्री होगी वहां के थाना प्रभारी भी शामिल होंगे, लेकिन इन क्षेत्रों में बालू माफियाओ पर कोई कारवाई नही होती है. जिसका लाभ उठाते हुए बालू माफियाओ द्वारा बालू स्टॉक कर आठ हजार रुपए प्रति ट्रेक्टर बेची जा रही है.
Video