जमशेदपुर : हिंदुवादी संगठन सनातन उत्सव समिति लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए स्टिकर अभियान चलायेगी. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और नवीन विग्रह स्थापना से गौरांवित होकर सनातन उत्सव समिति ने भाजपा के समर्थन में व्यापक माहौल बनाने का निर्णय लिया है. समिति के संस्था प्रमुख चिंटू सिंह ने बताया कि “जो राम को लाये हैं, हम उनको लायेंगे” जनसंपर्क अभियान का नारा है. चिंटू सिंह ने कहा कि यह केवल नारा नहीं बल्कि प्रत्येक श्रीराम भक्त का संकल्प है. उक्त नारे से अंकित एक लाख स्टिकर शहर भर में चस्पा किये जायेंगे.
स्टिकर पर स्लोगन के साथ ही श्री अयोध्या धाम मन्दिर और भगवान श्रीराम की तस्वीर है वहीं मंदिर स्थापना में मुख्य योगदान सुनिश्चित करने वाले रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की तस्वीर भी स्टिकर पर अंकित है. सनातन उत्सव समिति ने गुरुवार को साकची हनुमान मंदिर के पास स्थित कार्यालय में स्टिकर का लोकार्पण किया. चिंटू सिंह ने कहा कि समिति के कार्यकर्ता शुक्रवार से शहर में स्टिकर अभियान चलाएंगे और एक सप्ताह तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर सभी रामभक्तों के घर और प्रतिष्ठान तक पहुँचने का लक्ष्य है.
सनातन उत्सव समिति के इस अभियान में स्वेच्छा से लोग शामिल हो सकते हैं. जनसंपर्क अभियान चलाकर पीएम मोदी, आरएसएस और भाजपा के योगदान को लोगों के मध्य प्रचारित किया जायेगा. इस अवसर पर चिंटू सिंह, अंकित आनंद, बलबीर मंडल, जोगिंदर सिंह जोगी, अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी, वीर सिंह, अध्यक्ष ललित राव, राहुल दुर्गे, कुलदीप सिंह, सन्नी सिंह, आशीष मिश्रा, रॉकी सिंह, शुभम् झा, राहुल सिंह मुंडा, कुणाल मुंडा, सचिन सोनकर, अभिकन्त ओझा, सौरभ हल्दार सहित अन्य मौजूद रहें.