जमशेदपुर: शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था समाधान की महत्वपूर्ण बैठक कार्यकारी अध्यक्ष वीणा खीरवाल की अध्यक्षता में बिष्टुपुर में संपन्न हुई, जिसमे सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया. कमेटी के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार, संरक्षक महेंद्रपाल कौर भाटिया, पूनम साहू, अध्यक्ष पूनम विग, उपाध्यक्ष वीणा खीरवाल, सचिव अमिता महेंद्रू, सह सचिव महेंद्र हरजीत भाटिया, किरण साव, कोषाध्यक्ष कुलजीत सदाना, सह कोषाध्यक्ष आशीष गुलाटी, प्रेस सहयोगी अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, मेडिकल एवम हेल्थ प्रभारी डॉक्टर नीलम, कानूनी सलाहकार अनिल सिन्हा के रूप में नियुक्त किए गए, मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि समाधान का निर्माण समाज की सेवा के लिए किया गया है.
संस्था ने अब तक 71 कन्याओं का सामूहिक विवाह करा समाज में एक अनुकरणीय मिशाल पेश की है. 2 वर्षो से वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सामूहिक विवाह का आयोजन हम सभी लोग नही कर पाए, आने वाले दिनों में समाज की जरूरतों में सहयोग करने के लिए समाधान पूर्ण रूप से तैयार है. पुनः एक बार पूनम विग का अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने से सामाजिक गतिविधियों को बल प्रदान करेगी. अध्यक्ष पूनम विग ने कहा कि आने वाले दिनों में मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, पानी टैंकर, जरूरतमंदो को व्हील चेयर उपबल्ध कराया जाएगा और कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर समाधान कार्य करेगी.