जमशेदपुर: सामाजिक संस्था समाधान के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रहित हुई.
रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर संस्था की ओर से अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि जमशेदपुर जैसे जागरूक शहर में भीषण गर्मी में जहां रक्त की कमी होने लगती है वही जागरूक रक्तदाता भी रक्तदान को तैयार खड़े रहते है.
आज गोलमुरी के प्रोबिर चटर्जी राणा ने अपना 25 वां रक्तदान किया. आयोजन में विशेष रूप से समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार सहित बीना खिरवाल, हरजीत कौर, कुलजीत सदाना, रमेश खंडेलवाल, डॉ. नीलम सिन्हा, अंकित आनंद, महेंद्र पाल कौर, अमिता महेंद्रू, गीतांजली बोस, अनीता विभार, कमलेश विभार, सहित अन्य की सक्रिय सहभागिता रही. जिसमें मुख्य रूप से मिथिलेश सिंह यादव, मनोज सिंह, राकेश सिंह, बबुआ सिंह, नीलू झा, रश्मि भारद्वाज, फुलेश्वरी साहू, धनेश्वर सिंह, अशोक सामंता, सुरेंद्र सिंह शिंदे, मुकेश चौधरी, राजेश सिंह, बंटी सिंह, हन्नी परिहार, राजा अग्रवाल, रंजन सिंह, मुकेश ठाकुर, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
*रविवार से शुरू होगी समाधान की निःशुल्क पेयजल सेवा*
संस्था समाधान अपने स्थापना के 7वें वर्षगाँठ के मौके पर रविवार से निःशुल्क पेयजल सेवा की शुभारंभ करेगी. इस निमित्त संस्था के सौजन्य से जलसंकट ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर द्वारा जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जायेगी. इसको लेकर संस्था ने हेल्पलाईन नंबर जारी किया है. लोग 9304801186 पर संपर्क करके जलसेवा प्राप्त कर सकेंगे. रविवार को सुबह 10 बजे साकची स्थित मनोकामना मंदिर के समक्ष टैंकर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जायेगी.