जमशेदपुर (Afroz Mallik) ग्रामीण क्षेत्र स्थित एबीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय राहरगोडा के खेल प्रांगण में रंगारंग मार्च पास्ट, मशाल दौड़ शपथ ग्रहण एवं आकर्षक पीटी ड्रिल डिस्पले के साथ विद्यालय की 60 वीं वार्षिक खेलकूद समारोह का मुख्य अतिथि विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (फाउंड्री डिवीजन) टाटा मोटर्स जमशेदपुर एवं उनकी धर्मपत्नी रीना प्रधान , विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सह वरीय प्रबंधक टाटा मोटर्स जमशेदपुर की उपस्थिति में विधिवत उद्घाटन हुआ.
इस खेल के आयोजन में 400 छात्र छात्राओं ने 80 खेल स्पर्धाओं में भाग लिया और पदक जीतने में कामयाब हुए. 146 अंकों के साथ रेड हाउस ओवरऑल विजेता घोषित हुआ. जब की 98 अंकों के साथ ब्लू हाउस उप विजेता रहा. बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार राहुल कुदादा को और बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार संजना कुमारी को मिला. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन गिरी ने खेल प्रतियोगिता के बारे में बताया.