जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा के समीप रविवार देर रात करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह हत्याकांड मामले के अनुसंधान में जुटी जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने सोमवार को एक तमंचा चोर को पड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. तमंचा चोर भी ऐसा जिसका विनय सिंह हत्याकांड अथवा एमजीएम थाना से कोई लेना- देना नहीं है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम सुनाराम किस्कू है जो जादूगोड़ा थाना अंतर्गत बड़ामेड़ा का रहने वाला है.


एसपी ऋषभ गर्ग ने दावा किया कि पकड़ाए व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा गोली बरामद किया गया है. हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार अभियुक्त का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है न ही उसकी उम्र अपराध करने की है. सोनाराम की उम्र पुलिस के अनुसार 54 वर्ष के आसपास है.
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि रविवार की शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास सुंदर नगर थाना में एक व्यक्ति राजू प्रमाणिक ने आकर शिकायत किया कि एक व्यक्ति उसको शराब पिलाने के लिए कहा मगर राजू प्रमाणिक ने पैसे नहीं होने की बात कही. इतने में सोनाराम ने अपने पैर के पास से देसी कट्टा निकालकर कनपट्टी पर रखते हुए धमकी दिया कि अगर शराब नहीं पिलाओगे तो जान से मार दूंगा. राजू ने इसकी शिकायत सुंदरनगर थाने में की. थाना प्रभारी द्वारा इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई. उसके बाद एक टीम का गठन किया गया और तुरामडीह रेलवे फाटक के पास से सोनाराम किस्कू को धर दबोचा. उसके पास से देसी कट्टा और चार जिंदा गोली बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ में सुनाराम ने बताया कि उपेंद्र पत्रो नामक व्यक्ति से उसने दो हजार रुपए में कल ही हथियार खरीदे थे. उपेंद्र की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल सुनाराम को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
*चिलचिलाती धूप में ग्रामीण एसपी के प्रेस कांफ्रेंस से मीडियाकर्मियों को लगा झटका*
ग्रामीण एसपी द्वारा विनय सिंह हत्याकांड के महज कुछ ही घंटे के भीतर एमजीएम थाना में सोमवार को दिन के ढाई बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गयी. जिसके बाद शहर से करीब 15 किमी दूर भागे- भागे मीडियाकर्मी विनय सिंह हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा होने की सोच एमजीएम थाना पहुंचे मगर उनके मेहनत पर ग्रामीण एसपी ने तमंचा चोर की पीसी कर पानी फेर दिया.
*विनय सिंह हत्याकांड के सवाल पर साधी चुप्पी*
मीडिया कर्मियों के करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह हत्याकांड मामले में ताजा अपडेट क्या है, के सवाल पर ग्रामीण एसपी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जो भी अपडेट होगा आपको दिया जाएगा. बता दे कि विनय सिंह हत्याकांड के बाद शहर के क्षत्रिय समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है. अबतक विनय सिंह के शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. करणी सेना ने पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर 48 घंटे की मोहलत दी है. मंगलवार को 48 घंटे की मियाद पूरी हो जाएगी. इस सवाल पर ग्रामीण एसपी ने कहा पुलिस अपना काम कर रही है.
