जमशेदपुर/ Afroj Mallick : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना अंतर्गत माचा के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान कमलपुल थाना क्षेत्र के कांकीडीह निवासी 28 वर्षीय अश्विनी कर्मकार के रुप में की गई. अश्विनी गम्हरिया स्थित एक कंपनी में मजदूरी कर जीवन-यापन करता था.


विज्ञापन
गुरुवार रात वह अपने घर आ रहा था इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इधर, पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि उसके घर में उसकी मां, पत्नी और एक दुधमुहा बेटा है. पिता की मौत हो चुकी है जिसके बाद घर का सारा बोझ उसपर आ गया था.

विज्ञापन