जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जिला के पोटका, कोवाली, जादूगोड़ा, घाटशिला व गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र में हाल में लगातार घटित अपराधिक घटनाओं में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इन घटनाओं को उद्भेदन करने में न केवल पुलिस ने सफलता पायी, बल्कि एक साथ एक महिला समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया और देर शाम जेल भेज दिया. संपूर्ण घटनाओं के उद्भेदन की जानकारी जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जादूगोड़ा थाना में पत्रकार वार्ता में दी.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश कुमार लुनावत, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद आदि मौजूद थे. इसमें सबसे चर्चित कोवाली थाना क्षेत्र के पुटलुपुंग गांव निवासी लव मंडल (34) उर्फ चुन्नू की हत्या सहित 15 कांड में से 13 में वृंदावन दत्ता (कासमार, डुमरिया), राज रेड्डी (मुसाबनी), सोनू करवा ऊर्फ विशाल (माहलीपाड़ा, मुसाबनी) की संलिप्तता है. ये तीनों शातिर अपराधी हैं, जो अंतराज्यीय अपराधिक गिरोह संचालित करते हैं, जो क्षेत्र में चोरी, छिनतई करने के घटनाओं को अंजाम देने के साथ- साथ हत्या करने का ठेका भी लेते हैं. वृंदावन दत्ता का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है.
*80 हजार रुपये देकर करायी लव मंडल की हत्या, छोटे भाई की पत्नी ने दिये रुपये*
कोवाली थाना क्षेत्र के पुटलुपुंग गांव निवासी लव मंडल (34) उर्फ चुन्नू की हत्या उनके छोटे भाई की पत्नी मिताली मंडल ने सुपारी देकर करायी. इसमें प्रेमी कृष्णा मंडल ने पूरा सहयोग दिया, जबकि घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया, जिसमें वृंदावन दत्ता (कासमार, डुमरिया), राज रेड्डी (मुसाबनी), सोनू करवा ऊर्फ विशाल (माहलीपाड़ा, मुसाबनी) व एक अन्य (जो फरार है) शामिल हैं. इसके एवज में चार लोगों को 80 हजार रुपये भुगतान किया गया, जिस राशि को चार लोगों ने 20-20 हजार रुपये करके बंटवारा किया.
जानकारी के अनुसार, मिताली मंडल एवं उनके जेठ लव मंडल के बीच आठ साल पहले गलत रिश्ते को लेकर हल्ला हुआ था, जिसके बाद से मिताली मंडल का अपने पति कुश मंडल के साथ रिश्ते में दरार आयी. पति-पत्नी में अच्छा पट नहीं रहा था. मिताली इसके लिए अपने जेठ लव मंडल को जिम्मेदार मानती थी. मिताली मंडल जेएसएलपीएस हाता कार्यालय में डाटा इंट्री ऑपरेटर का काम करती थी और वह प्रतिदिन पुटलुपुंग से राजा एंड राजू बस से आना- जाना करती थी. उस बस में ग्वालडांगरी (गुरुमहिषानी, ओडिशा) के कृष्णा मंडल कंडक्टर का काम करता था. आना-जाना करते समय मिताली का कृष्णा मंडल के साथ घनिष्ठता हो गयी. इसके बाद दोनों ने मिलकर लव मंडल से बदला लेने का इरादा बनाया. कृष्णा मंडल ने मामले की जानकारी एक युवक (जो अभी भी फरार है) को दिया, जिसने वृंदावन दत्ता, राज रेड्डी, सोनू करवा ऊर्फ विशाल संपर्क किया. सभी राजी हो गये और घटना को अंजाम देने के लिए 80 हजार रुपया मे सौदा हुआ. रुपये का पूरा भुगतान होने के बाद रेकी की. लव मंडल प्रतिदिन अपने पुत्र को स्कूल छोड़ने विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हाता आते थे. 21 जुलाई सुबह को पुत्र को स्कूल से छोड़कर लौटने के वक्त चार लोगों ने गिरि भारती उवि हल्दीपोखर के समीप पहाड़ी में रोका और अंदर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी, जिसके बाद दो लोग उसके मोटरसाइकिल को तेंतला पहाड़ी के समीप छोड़कर भाग गये. पुलिस ने घटना का उद्भेदन तकनीकी सेल के सहयोग से किया. इसमें मिताली मंडल, उसके प्रेमी कृष्णा मंडल के अलावा वृंदावन दत्ता, राज रेड्डी, सोनू करवा ऊर्फ विशाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि घटना में मृतक लव मंडल के कंकाल, कपड़ा के साथ-साथ पांच मोबाइल, प्रयुक्त बाइक व सुपारी के 10500 रुपये बरामद हुए हैं.
कालिकापुर चेन छिनतई : पूर्व ड्राइवर सुशांत हलदर देते थे घर की जानकारी, संपूर्ण लूट की योजना थी, हल्ला मचने के बाद चैन छीनकर भागे
पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर में महिला बनोलता भकत के गले की चेन छिनतई की घटना को वृंदावन दत्ता (कासमार, डुमरिया), राज रेड्डी (मुसाबनी), सोनू करवा ऊर्फ विशाल (माहलीपाड़ा, मुसाबनी), जिमोधर सिंह (पावड़ा) एवं सुशांत हालदार उर्फ बासू (कुलगोड़ा टोला मुर्गाघुटू) ने मिलकर अंजाम दिया था. कालिकापुर निवासी बनोलता भकत अपने पति निताई चंद्र भकत साथ घर में रहती थी, निताई चंद्र भकत डायलसिस मरीज है, जो बराबर डायलसिस कराने जमशेदपुर जाते थे. सुशांत हालदार पहले यहां ड्राइवर का काम करते थे. उसे बनोलता भकत के घर के बारे में सपूर्ण जानकारी थी. उन्होंने इसकी जानकारी वृंदावन दत्ता राज रेड्डी, सोनू करवा ऊर्फ विशाल एवं जिमोधर सिंह तक पहुंचायी. इसके बाद 28 जुलाई सुबह को दो मोटरसाइकिल से चार लोग बनोलता भकत के घर में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घुसे, जहां महिला को पिस्तौल सटाकर लूटने का प्रयास किया, लेकिन महिला के हल्ला करने के बाद सभी अपराधी महिला की चैन छिनकर भाग खड़े हुये.
*इन घटनाओं का किया उद्भेदन*
पुलिस ने पोटका थाना क्षेत्र के रोलाडीह में ताला लोड़कर घर से चोरी, खाड़ियासाई मौजा स्थित इम्तियाज अंसारी के घर चोरी, चांदपुर में खिड़की तोड़कर चोरी, बड़ाभुमरी निवासी प्रवीर मंडल के घर में लाखों की चोरी के मामले को उद्भेदन किया. वहीं, जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलडीहा में चोरी एवं कुलगोड़ा के बंद घर में ताला तोड़कर चोरी, गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र में गांव-गांव में घूम घूम कर जेवर बेचने व साफ करनेवाले से लूट के मामले का भी खुलासा किया. घाटशिला में बाइक चोरी व बांगरीपोसी आर्म्स एक्ट का खुलासा किया. इन सभी घटनाओं में वृंदावन दत्ता राज रेड्डी, सोनू करवा ऊर्फ विशाल के गिरोह की संलिप्तता है. जादूगोड़ा थाना में अमूल्यो सिंह (दिगड़ी) व पलटन कर्मकार (रोआम) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
पुराने विवाद में की कालिकापुर के अमित कैवर्त की हत्या
पोटका थाना क्षेत्र के कालिकापुर निवासी अमित कैवर्त की हत्या 18.02.2022 को पुराने विवाद के कारण दोस्तों ने मिलकर की थी. हत्या किये जाने के बाद शव को सावना के समीप जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कालिकापुर के माहेश्वर कैवर्त, नीभा कैवर्त, सुरेश कैवर्त व राजेश कैवर्त शामिल हैं.
15 घटनाओं के उद्भेदन में योगदान देनेवाले पुलिस पदाधिकारी
मुसाबनी डीएसपी चन्द्रशेखर आजाद, जादूगोड़ा-पुलिस निरीक्षक इन्द्रदेव राम, जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा,
पोटका थाना प्रभारी रवींद्र मुंडा, गुड़ाबांधा थाना प्रभारी प्रिनन, मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर, डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टुडू, मोऊ भंडार ओपी प्रभारी सोनू कुमार, कोवाली थाना सुरेंद्र शर्मा एवं रितेश तिग्गा, पोटका थाना गौतम कुमार एवं अंकित कुमार, डुमरिया थाना कामता कुमार, घाटशिला थाना गोविन्द कुमार, जादूगोड़ा थाना आशीष कुमार जायसवाल.
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1) मिताली मंडल (पुटलुपुंग)
2) कृष्णा मंडल (गुहालडांगरी)
3) वृंदावन दत्ता (कासमार, डुमरिया)
4) राज रेड्डी (मुसाबनी),
5) सोनू करवा ऊर्फ विशाल (माहलीपाड़ा, मुसाबनी),
6) जिमोधर सिंह (पावड़ा)
7) सुशांत हालदार उर्फ बासु (कुलगोड़ा टोला, मुर्गाघुटू)
8) माहेश्वर कैवर्त (कालिकापुर)
9) नीभा कैवर्त (कालिकापुर)
10) सुरेश कैवर्त (कालिकापुर)
11) राजेश कैवर्त (कालिकापुर)
12) अमूल्यो सिंह (दिगड़ी)
13) पलटन कर्मकार (रोआम)
ये हुआ बरामद
1) दो लोहे की पिस्तौल
2) चांदी की तीन जोड़ी पायल, सात चेन, ग्यारह अंगूठी, चार बिछिया, चौदह ताबीज, दो हाथ की बाली
3) देशी निर्मित जिंदा कारतूस
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन