जमशेदपुर Charanjeet Singh
घाटशिला और मुसाबानी इलाके में ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए महिला समूह का गठन कर दिलाये गए लोन में लाखों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला रांची के शैलीपुत्र-6, वास्तुविहार निवासी तानिया बासु है. उसे शुक्रवार को घाटशिला पुलिस ने कोर्ट में पेश कर घाटशिला जेल में न्याययिक हिरासत में भेज दिया है.
मामला एक जून 2021 का है. चन्दन मांझी के बयान पर घाटशिला थाना में ठगी का मामला दर्ज किया गया था. थाना प्रभारी एसके गुप्ता के अनुसार महिला सहयोग समिति बनाकर एनजीओ के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए लोन दिलाया जाता था. इसी बीच एक लाभुक को बोलेरो कार भी दी गई. कुछ दिनों बाद बहाने से कार लेकर महिला रफू चक्कर हो गई. जब गांव के लोगों ने जांच की तो कई महिलाओं के लोन में भी लाखों की हेरा- फेरी मिली. तब थाना मामला पहुंचा था.
अनुसन्धान के क्रम में पुलिस ने मामले को सही पाया. तब से महिला, उसका पुत्र व एक अन्य महिला फरार चल रही थी. कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बाद उसे रांची से गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुत्र व अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है.
Exploring world