जमशेदपुर/ Afroj Mallick : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा पुलिस ने ओडिशा के रास्ते चल रहे गांजा तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने एनएच 49 स्थित जाशोल पुल के पास छापेमारी कर दो कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में घाटशिला मउभंडार निवासी आकाश नामता और बनकटी निवासी सौरभ कुमार दास शामिल है. पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों कार से 20 पैकेट गांजा (100 किलो) बरामद किया है जिसका बाजार मुल्य 15 लाख रुपये बताया जा रहा है.
जानकारी जेते हुए घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो कार में ओडिशा के रास्ते गांजा की तस्करी हो रही है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कार संख्या JH05BD-8237 और JH05AV-4968 को चेकिंग के दौरान पकड़ा. पुलिस को देख दोनों कार चालक कार लेकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. एक कार चालक समेत एक व्यक्ति मौके से फरार हो गए. तलाशी लेने पर दोनों कार से लगभग 100 किलो गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में जानकारी मिली कि सभी आंध्र प्रदेश के अराकू वैली से गांजा लेकर आदित्यपुर, घाटशिला, गालूडीह जमशेदपुर आदि क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.