चाकुलिया: जनशक्ति कल्याण समिति द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड के बीरदह पंचायत से शुभारंभ हुआ. जिसमें बीरदह पंचायत अंतर्गत विभिन्न गावों के कुल 8 टीमों ने भाग लिया.
फाइनल मैच बीसीकेके बालीडीहा और नुआग्राम एकादश के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर बीसीकेके बालीडिहा ने कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम स्वरूप यादव, विशिष्ट अतिथि भाजपा चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो और मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ हांसदा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल पर किक मारकर किया. फाइनल मैच में विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी, जर्सी, फुटबॉल तथा नकद राशि भेंट किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि राम स्वरूप यादव ने कहा जनशक्ति कल्याण समिति ने फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारें. जनशक्ति कल्याण समिति के संरक्षक चंदन महतो ने कहा पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास है. इस अवसर पर अरुण महतो, बाबूराम मांडी, भूपेन टुडू, कृष्ण हांसदा, तारक महतो, देवाशीष ज्योति, सुखचांद बास्के, महेश्वर बास्के, मिराज आदि उपस्थित थे.