चाकुलिया: पश्चिम बंगाल से खदेड़े गए 60 से 70 जंगली हाथी रविवार की रात जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखण्ड की सीमा में घुस आए हैं. इससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. रात में जंगली हाथी चौठिया जंगल के पास थे. आज सुबह जंगली हाथी माचाडीहा के पास आ पहुंचे हैं.
वन विभाग क्विक रिस्पांस टीम हाथियों पर नजर बनाए हुए है. हाथियों के दल में कई शिशु हाथी भी हैं. जानकारी के अनुसार जंगली हाथी चाकुलिया के मौराबांधी से सटे पश्चिम बंगाल के लालबांध जंगल में थे, सूचना पाकर वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम वहां पहुंची. पश्चिम बंगाल वन विभाग की टीम ने इन हाथियों को खदेड़ कर चाकुलिया सीमा में प्रवेश करवा दिया. खबरों के मुताबिक सोमवार की सुबह जंगली हाथी जमुआ पंचायत के जंगलों में आ पहुंचे हैं. इस कारण इस पंचायत के गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं. लोग घरों को छोड़ गांव और उसके आसपास बने मोलाइल के टॉवरों पर चढ़कर जान बचा रहे हैं. झारखंड की सीमा से वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम और ग्रामीण इन हाथियों को खदेड़ कर पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश करा देते हैं, उधर पश्चिम बंगाल की वन विभाग की टीम और ग्रामीण इन हाथियों को खदेड़ कर झारखंड सीमा में प्रवेश करवा देते हैं. इस भागम- भाग के कारण जंगली हाथी परेशान होकर उग्र हो रहे हैं.
Video