जमशेदपुर : घाटशिला थाना अंतर्गत कसीदा पंचायत के विक्रमपुर गांव स्थित एक तालाब में डुबने से संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर घाटशिला के छात्र रूपेश कुमार मंडल की मौत शनिवार को हो गई. छात्र के तालाब में डूबने से आसपास में कोहराम मच गया उसके साथ तालाब में स्नान कर रहे दोस्त भास्कर कुमार भी डूबने लगा तो गांव के युवकों ने किसी तरह उसे डूबने से बचाया. उसने लोगों को जानकारी देकर उसका दोस्त रूपेश तालाब में डूब गया है.
इसकी सूचना गांव में मिलते ही हजारों की संख्या में लोग तालाब किनारे पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद कशीदा के ग्रामीणों ने रूपेश को तालाब से बाहर निकाल. सूचना पर पहुंचे घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे रूपेश को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शिप्रा जोशी ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुपेश के पिता संजय कुमार मंडल झारखंड पुलिस में कार्यरत है वर्तमान में वह बोकारो में पदस्थापित है. कसीदा विक्रमपुर स्थित मकान में पत्नी सहित एक बेटा एवं मां रहती है. रूपेश शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद सीधे दोस्तों के साथ तालाब में नहाने पहुंच गया. तालाब किनारे स्कूल बैग तथा स्कूल ड्रेस खोल कर रख दिया. प्रचंड गर्मी होने के कारण बच्चे घर से गमछा लेकर स्कूल जाते थे.
गमछा पहनकर तालाब में नहाने के लिए उतरा. तालाब काफी गहरा होने के कारण डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.