जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
साइबर बदमाश लोगों को नित नए तरीके से ठगी का शिकार बना रहे हैं. अब उन्होंने जो हथकंडा अपनाया है उसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे. दरअसल, उनके द्वारा मोबाइल को 4 जी से 5 जी बनाने के नाम पर आसनबनी इंटर कॉलेज सोसोलॉजी के प्रोफेसर सुबोध कुमार साव के खाते से 5 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. जब तक प्रोफेसर को कुछ समझ में आता. उसके पहले वे साइबर बदमाशों के चंगूल में फंस चुके थे. अपनी गाढ़ी कमाई गंवाने के बाद प्रोफेसर गुरुवार को बिष्टुपुर साइबर थाने में पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
प्रोफेसर सुबोध कुमार ने बताया कि वे 10 अगस्त को दिन के 11.39 बजे अपने कॉलेज में थे. इस बीच ही अचानक उनकी मोबाइल पर 97499-53313 नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके मोबाइल को अपडेट कर 4 से 5 जी में बदल देंगे. साथ ही एक मैसेज भी भेजा. उस मैसेज को 92230-11000 पर फावर्ड करने के लिये कहा. प्रोफेसर ने बताया कि मैसेज को फावर्ड करने के बाद ठीक 12.50 बजे से उनकी मोबाइल पर रुपये की निकासी होने का मैसेज बारी- बारी से आने लगा. वे परेशान हो गये कि यह क्या हो रहा है. रुपये कौन निकाल रहा है. प्रोफेसर ने बताया कि इस बीच दिन के एक बजकर 2 मिनट पर उन्हें कोलकाता बंधन बैंक कार्यालय से भी फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आप बैंक से फिक्स डिपोजिट का रुपये क्यों तोड़कर निकाल रहे हैं. जवाब में कहा कि मैं रुपये का निकासी नहीं कर रहा हूं. तब कोलकाता से ही रुपये निकासी पर रोक लगा दिया गया. प्रोफेसर के खाते से 10 अगस्त को चार बार में 5 लाख रुपये की निकासी की गयी है. पहली बार उनके खाते से 2 लाख रुपये की निकासी की गयी. इसके बाद 70 हजार रुपये की. तीसरी बार 2 लाख रुपये की और चौथी बार 30 हजार रुपये की अवैध निकासी की गयी. प्रोफेसर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ मैसेज को ही फारवार्ड किया था. इस बीच और कोई कुछ भी नहीं किया था. खाते से 5 लाख रुपये की निकासी होने के बाद वे गुरुवार को साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन