जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
कमलपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शादी-शुदा महिला का अपहरण करने का एक मामला सामने आया है. मामले में आरोपी कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुचिया के रहने वाला प्रकाश दास को बनाया गया है. घटना 31 जुलाई की है, लेकिन मामला चार दिनों के बाद थाने तक पहुंचा.
इसके बाद से ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने और महिला को बरामद करने के लिये छापेमारी कर रही है. पुलिस को महिला के घरवालों ने मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाया है. उसके माध्यम से ही पुलिस दोनों की टोह ले रही है. बताया जा रहा है कि दोनों की पहले से ही जान-पहचान थी. एक साल पहले ही महिला की शादी हुई थी.
कोवाली में बागबेड़ा की महिला का यौन शोषण कर जलाने का प्रयास, आरोपी फरार
बागबेड़ा की रहने वाली शादी-शुदा महिला के साथ यौन शोषण कर एक युवक ने उसे जलाने का प्रयास किया. किसी तरह से महिला वहां से भागकर अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी ससुराल वालों को दी. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. घटना के संबंध में कोवाली पुलिस ने महिला के बयान पर आरोपी कोवाली रसूनचोपा का रहने वाले विप्लव मंडल के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी भी कर रही है.
महिला ने पुलिस को बताया है कि उसका पति गुजरात में काम करता है. वहां से जो रुपये भेजता है, उसी से घर-परिवार चलता है. हाल के दिनों में ही आरोपी से उसकी जान-पहचान हुई थी. इस बीच आरोपी ने मौका पाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. लगातार यौन शोषण करने लगा. महिला का आरोप है कि वह विप्लव को अब तक 50 हजार रुपये से भी ज्यादा की रकम दे चुकी है. रुपये वापस करने के नाम पर विप्लव ने लिया था, लेकिन अब वह साफ इनकार कर रहा है. रुपये मांगने के लिये ही वह विप्लव के घर पर एक अगस्त को गयी थी, तब उसने और परिवार के अन्य सदस्यों ने उस पर किरासन उड़ेलकर जलाने का प्रयास किया. इसके बाद गांव में ही पंचायत बैठी. पंचायत में भी मामला नहीं सुलझने के कारण अंततः महिला मामले को लेकर कोवाली थाने में गयी और मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.