जमशेदपुर: जमशेदपुर के बोड़ाम थाना अंतर्गत काली मंदिर के समीप मंगलवार देर शाम करीब 6 बजे के आसपास ऑटो और बाइक सवार के बीच हुए भीषण टक्कर में बाइक सवार सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां बाइक सवार युवक, ऑटो सवार चांदनी खातून और नसीम नामक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है.

वही 35 वर्षीय आसमा बीवी, 4 वर्षीय आफिया खातून और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल है जिनका एमजीए अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला के कपाली ओपी अंतर्गत ताज नगर से सभी ऑटो में सवार होकर पश्चिम बंगाल के बलरामपुर एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान बोड़ाम थाना अंतर्गत काली मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो में सवार एक महिला और एक युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक की भी मौत हो गई है. बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है.
