जमशेदपुर: शहर में रविवार को अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जहां मानगो में ट्रांसपोर्ट सांतोष सिंह को गोलियों से भून डाला वहीं बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मोतीलाल पब्लिक स्कूल के बगल में एक घर में बुजुर्ग दम्पत्ति को बंधक बना कर गहने व जेवरात लूट ली.
घटना रविवार देर रात करीब 8:00 बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बुजुर्ग रमेश कांवटिया ने बताया कि घर पर वे एवं उनकी पत्नी अकेली थी. इसी दौरान पार्सल बॉय बनकर किसी ने बाहर से आवाज दी. जैसे ही दरवाजा खोला चार-पांच की संख्या में अपराधी उन्हें धक्के देते हुए घर के अंदर प्रवेश कर गए और उनके हाथ- पांव बांधकर मुंह में टेप लगा दिया. दो अपराधी उनके छाती पर बैठ गए. कुछ अपराधी उनकी पत्नी के गहने और घर में रखे जेवरात लूटपाट कर चलते बने. उनके जाने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी जहां सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वैसे शहर के बीचो-बीच हुए इस घटना ने सबको सकते में डाल दिया है.