जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
टाटानगर स्टेशन से बर्मामाइंस को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज में मंगलवार की देर शाम एक 709 वाहन से कोल्ड्रिंक्स की बोतलों के कैरेट एक एक कर गिरने लगे. इससे बोतलों का कांच रोड पर बिखर गया.

गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन कांच की बोतले सड़क पर बिखर गई. इससे राहगीरों को आने- जाने में परेशानी बढ़ गई. वाहनों में ब्रेक लगाकर बच बचा कर सड़क पार करनी पड़ी. इससे ब्रिज में जाम लग गया.
ट्रैफिक पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. धीरे धीरे 709 वाहन को पार कराया गया. इसी बीच एक 407 मालवाहक वाहन भी ब्रिज के ऊपर उसी समय ब्रेक डाउन हो गया. तब लोगों की परेशानी और बढ़ गई. दो जगह कांच के टुकड़ों से बचकर जाम से भी लोग निकले. लोगों की परेशानी को देखकर एक मुस्लिम युवक ने किसी तरह कांच को उठाने का काम किया.
