जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत मर्सी हॉस्पिटल के समीप अनियंत्रित महिला कार चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार चालक सहित चार यात्री घायल हो गए, जिसमे चालक और एक यात्री बुरी तरह से घायल हुआ है सभी घायलों को ईलाज के लिए एमजीएस अस्पताल लाया गया है.
जहां घायलों का ईलाज चल रहा है. उधर कार लेकर महिला मौके से भागने में सफल रही है. घायलों में निशांत सिंह (ऑटो चालक) और सतीश सिंह गम्भीर बताया जा रहा है. जबकि राहुल और आकाश नामक यात्रियों को भी हल्की चोटें आईं हैं.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि ऑटो चालक टिनप्लेट की ओर से विजया गार्डन की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में मर्सी अस्पताल के समीप रॉन्ग साइड से आ रही एक महिला कार चालक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ.