जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में हैसड़ा गांव के समीप एनएच 220 सड़क पर हाईवा और कार के बीच सीधी टक्कर में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि कार में सवार बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें एक महिला भी शामिल हैं. जिन्हें ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है.
घायलों में दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. उधर घटना के बाद हाईवा चालक हाईवा सहित मौके से भागने में सफल रहा. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हल्दीपोखर- उड़ीसा मार्ग जाम कर हाइवा चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पोटका सहित तीन थानों की पुलिस और सीओ इम्तियाज अहमद घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे. बता दें कि 80 वर्षीय प्रहलाद शर्मा को इलाज के लिए शुक्रवार सुबह कटक ले जाया जा रहा था. इसी बीच हल्दीपोखर से महज 3 किलोमीटर दूर हेंसड़ा में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से कार में सवार बुजुर्ग प्रह्लाद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों की मदद से घायल श्यामल शर्मा, तनुजा शर्मा, ड्राइवर विभीषण कालिंदी एवं प्रकाश मिश्रा को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच भेज दिया गया है. वहीं परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मांग है, कि जल्द से जल्द हाईवा की बरामदगी के साथ ड्राइवर की भी गिरफ्तारी की जाए, दूसरी ओर हाईवा की बरामदगी एवं ड्राइवर की गिरफ्तारी न होते देख स्थानीय लोगों ने हल्दीपोखर बाजार को अनिश्चितकालीन बंद करा दिया है. स्थानीय लोगों की मांग है, कि जल्द से जल्द हाईवा को जप्त किया जाए तथा ड्राइवर की गिरफ्तारी जब तक नहीं होता तब तक अनिश्चितकाल के लिए हल्दीपोखर बाजार बंद रहेगा. सभी हल्दीपोखर के रहने वाले हैं.