जमशेदपुर में रफ्तार की कहर ने 10 वर्षीय मासूम की जान ले ली. आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ के बाद कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र का है
. जहां टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खेल रहे एक 10 वर्षीय बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया. कार चालक ने बच्चे को घसीटते हुए 100 मीटर तक ले गया. इधर स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार को रोका. हालांकि तबतक कार सवार एक युवक मौके से भागने में सफल रहा. वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पीटाई कर दी. गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में पथराव कर तोड़- फोड़ भी की. इधर घटना की चपेट में आए 10 वर्षीय सादिक की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी. महौल बिगड़ता देख क्यूआरटी की एक टीम को मौके पर तैनात किया गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि यह पहली बार नहीं है, कि किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. इसके पहले भी घटना हो चुकी है पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे यह घटना दोबारा हुई है. इधर गोलमुरी पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. मृतक सादिक मानगो के मुंशी मोहल्ला स्थित मदरसा हुसनिया में तालिम हासिल करता था. गुरुवार को छुट्टी पर वह घर आया था और घर के बाहर खेल रहा था कि तभी तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार कार चालक नशे की हालत में था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.