जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश राजद के लोकसभा संयोजक गौतम सागर राणा सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां राजद नेत्री शारदा देवी के नेतृत्व में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री राणा का गर्मजोशी से स्वागत किया.
मीडिया से बातचीत के क्रम में राणा ने झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि देश में हवा का रुख इंडिया गठबंधन की तरफ मुड़ गया है. उन्होंने कहा कि सिंहभूम के बाद अब जमशेदपुर की जनता भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि राजद पूरी ताकत के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में खड़ा है.
श्री राणा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता बीजेपी के नीतियों से त्रस्त है. इलेक्ट्रोल बांड के जरिए दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है. प्रधानमंत्री इस मामले पर मौन हैं. महंगाई पर मोदी जी मौन हैं. साम्प्रदायिक मुद्दों को हवा देकर वे जनता को गुमराह कर रहे हैं.
गौतम सागर राणा ने चुनाव आयोग के भूमिका पर सवाल उठाते हुए जांच की माग उठायी है. उन्होंने कहा कि आयोग गलत आंकड़े पेश कर बीजेपी को मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान के दो घंटे बाद भी आयोग स्पष्ट आंकड़े नहीं पेश कर रहा है जो गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए.