जमशेदपुर (Rajesh Thakur) प्रखंड के पश्चिम कालीमाटी पंचायत की मुखिया की मनमानी के खिलाफ वार्ड मेंबर और उप मुखिया में आक्रोश देखा जा रहा है. इन लोगों का आरोप है कि मुखिया अरुणा एक्का द्वारा बिना ग्राम सभा एवं लाभुक समिति के चयन के योजना का काम कराया जा रहा है.
वहीं पंचायत के वार्ड मेंबर सरस्वती पोद्दार और उप मुखिया अरुण सांडिल का आरोप है, कि इसमें पंचायत सचिव जगन्नाथ पातर और इंजीनियर धनंजय मंडल भी शामिल है. बताया कि जिस स्थल पर पेवर्स ब्लॉक रोड का निर्माण कराया जा रहा है, वहां योजना बोर्ड जो मार्बल पत्थर से लगाया जाता है वहां पोस्टर बैनर लगाकर योजना का नाम अंकित किया गया है, जबकि 1500 से 2000 तक का इस्टीमेट योजना बोर्ड लगाने का मिलता है. वहीं वार्ड मेंबर और उप मुखिया इसकी शिकायत पंचायत सचिव से करते हैं तो उनके द्वारा कहा जाता है कि हमको मालूम नहीं मुखिया से पूछें, और तो और फोन भी नहीं उठाताते हैं. इन लोगों द्वारा जमशेदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी इसकी लिखित जानकारी दिया गया, बावजूद इसके किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. वहीं पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव को जनता द्वारा जानकारी मिलने पर कार्य स्थाल पर पहुंचे तो पाया कि योजना के सिलापट के जगह बैनर पोस्टर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस पंचायत की मुखिया द्वारा मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है. इसकी जानकारी क्षेत्र के वार्ड मेंबर या उप मुखिया को नहीं दी जाती है. जब हमने इस बारे में मुखिया अरुण एक्का से बात करना चाहा तो उन्होंने साफ- साफ कहा मेरे मामले में हस्तक्षेप ना करें. मनोज यादवों ने कहा कि इस पंचायत के पंचायत सचिव और इंजीनियर के मिलीभगत से इस तरह का कार्य किया जा रहा है, जिसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त से भी की जाएगी.