जमशेदपुर/ Afroj Mallick :कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव फ़ज़ल खान ने पत्रकार दुर्गेश पर हमले की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होने कहा है कि खाऊ गली और उसके आस-पास में अक्सर अड्डाबाजी और ट्राफिक की समस्या बनी हुई है.अक्सर वहां गाड़ी लगाने और पार करने पर राहगीर बहस करते नजर आते हैं. कल रात पत्रकार दुर्गेश के साथ भी ऐसा ही हुआ है जिससे मामला मारपीट तक पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में जहां ट्राफिक जाम और अड्डाबाजी अक्सर होती है वहां गश्ती के लिए टाईगर मोबाईल और सीसीआर के वाहनों को लगाया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि पत्रकारों की सुरक्षा हो और वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहायक हों.पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उन पर हमला निंदनीय है.
