जमशेदपुर: बीते रविवार को जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत नानक नगर में चंगाई सभा के बहाने धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर हुए विवाद और हिंसक झड़प मामले में स्थानीय प्रसाशन ने विहिप के कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है. इसको लेकर विहिप ने इसके ख़िलाफ़ न्यायलय का दरवाजा खटखटाने की बातें कही है. गौरतलब है कि बीते रविवार को गोलमुरी थाना अंतर्गत नानक नगर में एक युवक द्वारा धर्म परिवर्तन करने का मामला प्रकाश में आया था. जहां उक्त युवक द्वारा सिख और आदिवासी हिंदुओं को इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में हंगामा किया था और विहिप और सिख संगठनों में मिलकर इसका विरोध किया था. इस दौरान वहां झड़प भी हुई थी. इसके बाद पुलिस प्रसाशन द्वारा विहिप तथा सिख संगठनों के 15 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया. वहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर बेनामी मामला भी दर्ज किया गया है. विहिप ने इसे कायराना हरकत बताते हुए पुलिस प्रसाशन की निंदा की है. इन्होंने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन को पुलिस नही रोक पा रही है, उल्टे धर्म की रक्षा करने वाले कार्यकर्ताओं पर पुलिस झूठा मुकदमा दर्ज कर रही है, इसके खिलाफ विहिप न्यायलय का दरवाजा खटखटायेगी ताकि आगे कभी भी इस तरह से धर्म परिवर्तन को रोका जा सके.


