जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित रि लाइफ नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने एक मरीज के गले के ट्यूमर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर मरीज के चेहरे पर मुस्कन ला दिया है. मरीज अजय कुमार मिश्रा ने डॉक्टरों की पूरी टीम के प्रति आभार जताया है. आज वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.
मरीज ने बताया कि उनके गले में ट्यूमर हो गया था. करीब तीन- चार साल से वे न तो सही से खा पा रहे थे न ही सांस ले पा रहे थे. उसके बाद उन्होंने रीलाइफ नर्सिंग होम में संपर्क किया. यहां के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ शुभेंदु मंडल ने उनका ऑपरेशन किया आज वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.
बाईट
अजय कुमार मिश्रा (मरीज)
वहीं ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. शुभेंदु मंडल ने बताया कि यह एक जटिल बीमारी होती है. इसमें मरीज को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. यदि ढंग से मरीज का ऑपरेशन नहीं हुआ तो इसमें काफी खतरा होता है जिसमे मरीज की मृत्यु का भी खतरा रहता है. उन्होंने बताया कि एंडोस्कोपी तकनीक से यह सर्जरी किया गया है. आज दो महीने बाद मरीज की जांच की गई वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. इसके लिए उन्होंने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की.
बाईट
डॉ. शुभेंदु मंडल (ई&टी सर्जन)