कल से देशभर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. जमशेदपुर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. इस संबंध में धालभूम एसडीओ नीतीश मीणा ने बताया, कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कल से शुरू हो रहे बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जमशेदपुर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 8 सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा अलग- अलग स्कूलों में स्लॉट बुकिंग के माध्यम से टीम पहुंच कर बच्चों को वैक्सीनेट करेगी. उन्होंने बताया, कि भारत सरकार द्वारा निर्देशित कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी अभिभावक को चिंता करने की जरूरत नहीं है. एसडीओ ने बताया कि जिन- जिन स्कूलों में बच्चों को वैक्सीन दिया जाएगा वहां आपातकाल के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है.
Video
संदीप मीणा (एसडीओ- धालभूम)
अगर बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो उन्हें तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया जाएगा. वहीं एसडीओ ने वैसे सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को वैक्सीनेट कराने की अपील की जिनकी आयु 15 वर्ष पूर्ण हो चुकी है. उन्होंने बताया कि कल से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को वैक्सीन दिया जाएगा.