जमशेदपुर/ Afroz Mallik प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट खासमहाल की ओर से धूमधाम से ढोल नगाड़े व गाजे- बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की भव्य रथ यात्रा निकाली गई.


इस दौरान शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों एवं भक्तो की कीर्तन मंडली, हरे कृष्णा- हरे रामा के महामंत्र की धुन पर अपने प्रभु जगन्नाथ, मां सुभद्रा एवं बलभद्र के रथ यात्रा में शामिल हुए. हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ भगवान का दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी.
रथ यात्रा श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट खासमहाल से आरंभ होकर खास महल चौक होते हुए रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान जगह- जगह विभिन्न संस्थाओ द्वारा भक्तों के लिए सेवा शिविर लगाया गया था. रथ यात्रा को सफल बनाने में क्षेत्र के तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
वही भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए और रथ को खींचकर झारखंड वासियों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं दी. वहीं जमशेदपुर के अलग अलग स्थानों से भी रथ यात्रा निकाली गई. जिसमें बिष्टुपुर नागा मंदिर, श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर सेवा ट्रस्ट खासमहल, साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन, बर्मामाइन्स शिव मंदिर एवं मानगो से भी ऱथ यात्रा निकाली गई.
video

Reporter for Industrial Area Adityapur