जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भुइयांडीह नंद नगर कान्हू भट्ठा की रहने वाली रीता देवी को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में सिदगोड़ा थाना पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से थाने में बैठा कर रखा गया है.
इसको लेकर राष्ट्रीय तेली साहू महागठबंधन झारखंड इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस मुख्यालय पहुंच एसएसपी के नाम एक मांग पत्र सौंपा. इसके माध्यम से महागठबंधन के सदस्यों ने एसएसपी से मांग करते हुए कहा कि उक्त महिला द्वारा भूलवश चोरी का सामान खरीदा गया था. जिसके एवज में महिला के पति द्वारा उसकी पिटाई भी की गई थी.
तीन दिनों में पुलिस महिला से और कुछ भी बरामद कर पाने में नाकाम रही है. बावजूद इसके महिला को थाने में बिठा कर रखा गया है. महिला के छोटे- छोटे बच्चे भी हैं. ऐसे में महिला को थाने में बिठाकर रखना सही नहीं है. महागठबंधन ने एसएसपी को भरोसा दिलाया कि भविष्य में यदि महिला पर आरोप सिद्ध होता है, तो महिला को बिना शर्त थाने के सुपुर्द कर दिया जाएगा, मगर मानवीय संवेदना के तहत फिलहाल महिला के रिहाई का आदेश जारी किया जाए. इस दौरान समाज और बस्ती के दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहे.