जमशेदपुर/ Afroz Mallik परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित मखदुमपुर खुदीराम बोस पार्क के पास एक सड़क दुर्घटना में कार चालक ने गलत दिशा से आकर कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. जिससे अफरा- तफरी मच गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में था. घटना की सूचना मिलते ही परसुडीह थाना प्रभारी फैज़ अहमद और डीएसपी तोकीर आलम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला.
विज्ञापन
पुलिस ने तुरंत कार चालक को हिरासत में लिया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है. बता दें कि कार से तीन लोग घायल हुए है.
विज्ञापन