JAMSHEDPUR (RAJAN)
पंजाब में ऐतिहासिक चेतना मार्च यात्रा में शामिल हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत गिल ने कहा कि रंगरेटा महासभा झारखंड ही नहीं बल्कि पंजाब तक चर्चित हो गया है. गिल ने कहा कि ये हमारी दूसरी पारी है जब हम जमशेदपुर से भारी संख्या में दोबारा पंजाब आएं हैं.
गिल ने आगे कहा कि प्रत्येक वर्ष संगत की बढ़ती संख्या ही संस्था के प्रति विश्वास का प्रमाण है. उन्होंने कहा कुछ लोग कोई काम नहीं करते तो वे सिर्फ निंदा करते हैं, लेकिन मैं गुरू की नगरी में उन्हें सद्बुद्धि की अरदास कर रहा हूं. गिल ने कहा कि बाबा जीवन सिंह जी के चेतना मार्च को लेकर जमशेदपुर की चर्चा झारखंड से पंजाब तक हो रही है. ये मेरे लिए गर्व का विषय है.
मंजीत ने कहा कि रंगरेटा महासभा झारखंड में इतिहास रचता आया है और आगे भी रचेगा क्योंकि हम अपने कर्मों पर विश्वास रखते हैं न कि निंदा और चुगली पर. उन्होंने बताया कि आज अमृतसर के शहीद बाबा दीप सिंह सराय में रंगरेटा महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को कृपाल, शाॅल एवं सिरोपा देकर बाबा जीवन सिंह विद्यत अते भलाई ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया है. सम्मानित करने में भलाई ट्रस्ट के चेयरमैन जसवंत सिंह, कैप्टन स्वर्ण सिंह, कैप्टन सतपाल सिंह, पाल सिंह और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल, जोगिंदर सिंह जोगी, गुरदीप सिंह, साहिब सिंह, जसवीर सिंह पदरी, राजू सिंह काले, सोनी सिंह, हरभजन सिंह, सेवा सिंह, महेंद्र सिंह पामिया, बलविंदर सिंह, दलवीर सिंह फौजी, मलकीत सिंह, प्यारा सिंह, किरणदीप कौर, हरजीत कौर, रतन कौर, बीबी कौर, चरणजीत कौर, रिंकी कौर, रानी कौर, इंदू कौर, रतन कौर, रेखा कौर, सीटू कौर सहित अन्य कई सदस्यों को भी कृपाण,शाॅल और शिरोपा भेंट किया. इसके अलावा भलाई ट्रस्ट ने बाबा जीवन सिंह जी के इतिहास से संबंधित पुस्तकें और धर्म प्रचार सामग्री भी महासभा को सौंपी है, जिसका वितरण लौहनगरी की संगत के बीच किया जाएगा.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन