जमशेदपुर (Rajan) लौहनगरी की सामाजिक और धार्मिक संस्था रंगरेटा महासभा एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार नजर आ रही है. शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह की जयंती को लेकर पंजाब में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रंगरेटा महासभा द्वारा 500 सदस्यों की सूची बनाई जा रही है.
केबुल टाऊन सीडब्ल्यू क्लब में उक्त जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिहं गिल ने बताया कि टाटानगर से अमृतसर के लिए 31 अगस्त को जालियावाला बाग एक्सप्रेस से 500 की संख्या में संगत टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी.
उन्होंने कहा फिलहाल हमने आज 400 सदस्यों की सूची जारी की है. इसके अलावा जो संगत हमारे साथ जा रही हैं उनको टिकट के साथ बोगी नंबर एवं सीट नंबर आज ही दे दिया गया है. मंजीत गिल द्वारा संगत को पंजाब के अमृतसर और आस- पास के जिलों में होने वाले पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी गई. आज हुई बैठक में गुरदीप सिंह, हरभजन सिंह, गुरदयाल सिंह, सुरजीत सिंह राणा, मिट्ठू बाजी, महेंद्र सिंह कामियां, राजेंद्र सिंह तरसिक्का, दिलबाग सिंह, दलबीर सिंह फौजी, बलविंदर सिंह, साहिब सिंह, सोनी सिंह, जसवीर सिंह चांद, कुलदीप सिंह, रंगरेटा महासभा की क्षेत्रीय महिला प्रधान, नौजवान सभा के सदस्य, प्रधान और महिलाएं उपस्थित थीं.