जमशेदपुर: दो दिनों से चले आ रहे रामनवमी जुलूस को लेकर गतिरोध शुक्रवार करीब 2 घंटे संसद की अध्यक्षता में चली बैठक के बाद समाप्त हो गई. वहीं विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुलाए गए बंद को भी वापस ले लिया गया है.
इधर बैठक समाप्त होते ही शहर के सभी अखाड़ा समितियों द्वारा जुलूस विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को रामनवमी जुलूस को लेकर निकाली गई झांकी के दौरान ट्रेलर एवं डीजे जप्त कर लिया गया था. इसके बाद अखाड़ा समितियों एवं हिंदूवादी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते घर के सभी अखाड़ों ने विसर्जन जुलूस ना निकालने का निर्णय लिया. वहीं हिंदू परिषद ने शनिवार को जमशेदपुर बंद बुलाया जिसके बाद जिला प्रशासन एवं अखाड़ा समितियों के साथ संसद की बैठक के बाद सभी विवादित मामलों को हल करते हुए जुलूस निकालने की सहमति बनी.
बाईट
विद्युत वरण महतो (सांसद- जमशेदपुर)
बाईट
अजय गुप्ता (जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद)
Reporter for Industrial Area Adityapur