जमशेदपुर: गुरुवार को मौसम ने करवट बदला और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से शाहवासियों ने जहां राहत की सांस ली वहीं कदमा के शास्त्रीनगर रोड संख्या एक के लोगों के लिए आंधी और बारिश आफत बनकर आयी.
आपको बता दें कि इन दिनों जमशेदपुर शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. जुस्को के निर्देशन में शहर की सड़कों का चौड़ीकरण कार्य जोर- शोर से चल रहा है.
इसको लेकर जहां- तहां सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है. इसकी वजह से कई विशालकाय पेड़ो की जड़ों को भी खोदकर छोड़ दिया गया है. अचानक आए आंधी और बारिश के कारण शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर एक मे पेड़ गिरने से अफरा- तफरी मच गई. वैसे गनीमत रही कि पेड़ से इंसानी जिंदगी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
इधर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर मौके पर पहुंचे और युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलवाकर मार्ग पर आवागमन सुचारू कराया. कांग्रेस नेता ने इसे जुस्को की घोर लापरवाही बताते हुए कहा, कि सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के नाम पर जुस्को मनमानी कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में जुस्को के अधिकारियों से मिलकर ऐसे खतरों से अवगत करा दिया गया है, बावजूद इसके जुस्को प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसका नतीजा आज देखने को मिला. उन्होंने जुस्को से अविलंब शहर के सड़कों की चौड़ीकरण को पूरा करते हुए ऐसे खतरों से निजात दिलाने की अपील की. साथ ही चेतावनी दिया, कि अगर दोबारा ऐसी घटनाएं होती है, तो जुस्को के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन को बाध्य हो जाएगी.
Byte
धर्मेंद्र सोनकर (कांग्रेस नेता)