जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी स्थित श्री श्री शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में विराट दो दलिय मेहनी महा मुकाबला का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सुरेंद्रनाथ दुबे शामिल हुए. वहीं बिहार के आरा के रहने वाले गायक जियालाल ठाकुर ने भी अपना धमाल दिखाया. दोनों ने मिलकर शानदार प्रस्तुति दी. इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह महा मुकाबला का आयोजन किया गया है और यह आयोजन बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.
उन्होंने कहा कि लोग इसी तरह से अपना प्रेम और आशीर्वाद हमारे साथ बनाए रहे ताकि हर वर्ष इसी तरह से यह कार्यक्रम हो सके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय भोजपुरी संघ के प्रदेश संरक्षक आनंद बिहारी दुबे,अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष डीके मिश्रा,विमलेश उपाध्याय,कमल किशोर पांडे,विनोद तिवारी समेत आम से खास लोग मौजूद रहे.