जमशेदपुर/ Afroz Mallik रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करना आम बात हो गई है. इसपर रेलवे प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है. ताजा मामला जमशेदपुर के कीताडीह स्थित गाड़ीवान पट्टी मेन रोड का है. जहां सड़क के किनारे स्थित रेलवे की जमीन पर कई अवैध दुकानें बनाकर संचालित किया जा रहा है, यह मेन रोड है, और यहां से रेलवे के पदाधिकारियों का भी आना जाना होता है.
यहां आपको कई दुकानें मिलेंगी जो रेलवे की जमीन पर बनी है. और कई नई दुकानें बनाई जा रही है. आपको बता दें कि यह इलाका नशे के कारोबार के लिए भी जाना जाता है. आए दिन यहां पर हत्याएं और गोली चालन जैसी घटनाएं होती रहती हैं. नशे के कारोबारी इन्हीं दुकानों में बैठकर अपने धंधे को संचालित करते हैं. देखने के लिए तो यह दुकानें वेल्डिंग या फिर फ़ास्ट फूड की दुकानें है, लेकिन असल में यहां से कई चीजों का कारोबार होता है. गाड़ीवान पट्टी मेन रोड में स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल से थोड़ा आगे जाने पर साईं स्टील नामक वेल्डिंग और चौमिन की दुकान है, जो रेलवे की जमीन पर है, और यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. सवाल यह उठता है, कि रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती है.
Reporter for Industrial Area Adityapur