जमशेदपुर : ट्रेनों में लोगों को बेहोश कर उनका सामान चुराने वाले नशा खुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में जामताड़ा जिले के करमाताड़ थाना क्षेत्र के करुवा गांव निवासी अशोक मंडल और धुरगुज मंडल शामिल है. दोनो की गिरफ्तारी टाटानगर आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वाड टीम और जीआरपी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर की है.
आरोपियों के पास से पुलिस ने लोराज़ेपम नामक दवाई बरामद की है जिसे लोगों को बेहोश करने के काम में लाया जाता था. गिरोह के दोनो सदस्य बिहार जाने वाली ट्रेनों में लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पहले तो ये ऐसे यात्रियों की तलाश करते जो अकेला ही सफर कर रहा है फिर उनसे दोस्ती कर बिस्किट या जूस में दवा मिलकर उन्हें पीला देते थे.
जब यात्री बेहोश हो जाता तो उसके समान की चोरी कर लेते थे. अब तक दोनो ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. दोनो आरोपियों ने 1 अप्रैल को टाटा थावे एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री श्रवण कुमार को अपना शिकार बनाया था. नशे की हालत में श्रवण को टाटानगर स्टेशन लाया गया जहां रेल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. जांच का जिम्मा टाटानगर जीआरपी के उप निरीक्षक महादेव को मिला.
इसमें आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वाड के एएसआई बलबीर प्रसाद और उनकी टीम प्रधान आरक्षी महेंद्र प्रसाद, सरोज कुमार शामिल थे. टीम ने मिलकर पहले तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की और फिर जामताड़ा से आरोपियों को गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.