जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के सुन्दरनगर स्थित आरएएफ 106 में शुक्रवार को 34वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर 106 बटालियन के कमांडेंट डॉ निशीत कुमार, सच्चिदानन्द मिश्र समेत समस्त वरिष्ट अधिकारीगण व जवानों की उपस्थिति में गॉधी कॉम्पलेक्स स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पितकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिसके बाद क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. साथ ही मेन्स कल्ब में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कमाण्डेन्ट निशीत कुमार ने सभी कार्मिकों को स्थापना दिवस की बधाई दी.

उन्होंने विगत वषों के दौरान 106 वाहिनी के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों तथा पिछले एक वर्ष के दौरान कई त्योहारों, महत्वपूर्ण चुनाव ड्युटीयों को सम्पूर्ण सफलता पूर्वक कराने में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की. बल के गौरवशाली अतीत को मार्गदर्शक मानकर आश्वस्त किया की यह बटालियन देश की मानवता की सेवा संवेदनशील पुलिसिंग के साथ करने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्द है. इस बटालियन की स्थापना 01 दिसम्बर 1990 को नागालैंड के दीमापुर में हुई थी तथा बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद दिनांक 22 जुलाई 1994 से यह बटालियन दीमापुर से जमशेदपुर में स्थानांतरित हुई थी. इस बटालियन के प्रथम कमाण्डेन्ट एलएन बैष्णव थे.
