जमशेदपुर (राजन सिंह) भोपाल की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था साहित्य की बात समूह का तृतीय श्रीमती कमला देवी पाराशर हिन्दी सेवा सम्मान देश के प्रख्यात कवि, नरेश अग्रवाल को विगत 18 सितंबर को विदिशा, भोपाल में आयोजित साकीबा के आठवें सम्मेलन में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मान पूर्वक दिया गया.
इस पुरस्कार का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों के एक चयन मंडल में लिया गया. यह सम्मान श्रीमती कमला देवी पाराशर के सम्मान में वर्ष 2020 में स्थापित किया गया है. इस दौरान अध्येता और समकालीन कवि, जमशेदपुर के नरेश अग्रवाल को रूपए 5100/- नगद और प्रतीक चिन्ह सम्मानित अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध कवि लीलाधर मंडलोई, त्रिलोक महावर एवं मनोज श्रीवास्तव के द्वारा किया गया था.
इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के अनेक प्रांतों से साहित्यकार उपस्थित थे. सम्मान समारोह के बाद कविता पाठ एवं अनेक पुस्तकों का लोकार्पण एवं उन पर विमर्श हुआ. इस कार्यक्रम में देश के अनेक प्रांतों से आए साहित्यकार जैसे हरि भटनागर, राजनारायण बोहरे, बृज श्रीवास्तव, हीरालाल नागर, श्रीकांत सक्सेना, सुधीर देशपांडे, वनिता बाजपेई, मधु सक्सेना, पंकज राठौर, शिरीन भवसार, मिथिलेश राय, आनंद मोहन उपाध्याय, राजेंद्र श्रीवास्तव, आशीष मोहन ठाकुर आदि उपस्थित थे.
23 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं
नरेश अग्रवाल की अब तक 23 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा भी 3 पुस्तकें प्रकाशित की गईं. वे मरुधर के स्वर रंगीन त्रैमासिक पत्रिका के भी संपादक हैं तथा साहित्य जगत में उन्हें अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं. उनकी कविताएं देश की लगभग सभी पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं और निरंतर प्रकाशित हो रही हैं.