जमशेदपुर: झारखंड बॉडीबिल्डर संगठन की ओर से राजधानी रांची में आयोजित झारखंड ओपन क्लासिक चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता के महिला संवर्ग में जमशेदपुर की बेटी श्रेया ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. श्रेया ने 200 प्रतिभागियों को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है.
जानें कौन है श्रेया
जमशेदपुर में पली- बढ़ी श्रेया का मूल नाम श्रेया अधरजी है. श्रेया जमशेदपुर के वरिष्ठ पत्रकार और आजाद सिपाही के कोल्हान ब्यूरो अभिजीत अधरजी की इकलौती संतान है. इससे पूर्व श्रेया ने 2021 में डब्ल्यूएफएफ द्वारा रांची में आयोजित प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था. वही 2022 में सिक्किम में डब्ल्यूएफएफ के जोनल प्रतियोगिता में पांचवा स्थान हासिल किया था. इसी साल पुरी में आयोजित 10 वें नेशनल बॉडी बिल्डिंग और मॉडल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पांचवा स्थान हासिल किया था. श्रेया की इस उपलब्धि पर जमशेदपुर एवं सरायकेला के पत्रकारों ने उसके पिता अभिजीत अधरजी को बधाइयां दी है.