जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित धातकीडीह कार्यालय में गुरुवार को तंजीम अहले सुन्नत वा जमात और ऑल इंडिया माइनॉरिटी शोशल वेलफेयर फ्रंट की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस संवाददाता सम्मेलन में अपने विचारों को रखते हुए मुफ्ती साहब ने जिला प्रशासन द्वारा महासभा कि अनुमति नहीं दिए जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि संविधान में मिली आज़ादी छीनी जा रही है. इसकी शिकायत झारखंड सरकार से को जायेगी. वहीं मौके पर बाबर खान ने कहा कि जमशेदपुर के कुछ प्रशासनिक अधिकारी हैं जो एक खास समुदाय को कुचलने का प्राइस में लगे हुए हैं जो चिंता का विषय है.
23 फरवरी को होने वाले इंसाफ महासभा की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से नही दिए जाने पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा गया झारखंड जैसे राज्य में भी यदि विशेष समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकारों से रोका जा रहा है. कुछ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा एक खास समुदाय को झारखंड सरकार से दूर करने की गंदी साजिश शुरू की गई है.