जमशेदपुर: आज जहां पूरा विश्व इस दिन को वैलेंटाइन डे के तौर पर याद करते हैं. वहीं जमशेदपुर में सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने आज पूरे दिन को मानव सेवा के नाम समर्पित किया. सबसे पहले पुलवामा के शहीदों और दो दिन पूर्व छत्तीसगढ़ में शहीद हुए झारखंड के जवान एसबी तिर्की की याद में दो मिनट का मौन धारण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
उसके बाद जुगसलाई स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए बिष्टुपुर मनीमेला क्लब के अध्यक्ष बीएस प्रकाश राव एवं उनकी धर्मपत्नी बी. स्वराज लक्ष्मी ने अपने शादी के सालगिरह को सुबह के उत्तम नाश्ते का प्रबंध कर समर्पित किया. वहीं सेवानिवृत्त जवान एवं जाने- माने समाजसेवी डॉ विजय मोहन सिंह भी अपनी धर्मपत्नी डॉक्टर ज्योति कुमारी के साथ अपने शादी के वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए यहां रह रहे जरूरतमंदों के लिए कई जरूरत के चिकित्सीय सामानों की व्यवस्था की. साथ ही सोनारी निवासी जानेमाने समाजसेवी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के मार्गदर्शक मायाराम जी एवं उनके सुपुत्र खेम प्रकाश के सहयोग से रात्रि बेला के लिए उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था कर उन सभी शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. वहीं संकल्प लिया गया कि प्रतिवर्ष 14 फरवरी के दिन संस्था का कार्यक्रम देश को समर्पित रहेगा.