जमशेदपुर (Rajan) सिखों के आदि ग्रंथ गुरु जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रंथ साहिब के 418वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर रविवार को जमशेदपुर की सिख संगत गुरु दरबार में नतमस्तक हुई. साथ ही गुरवाणी के उपदेशों से निहाल हुई. इस दौरान गुरुद्वारों में विशेष दरबार सजाया गया.
जुगसलाई गौरीशंकर गुरुद्वारा में नवनिर्मित दरबार हॉल संगत को सुपुर्द किया गया. साकची, गोलपहाड़ी, टिनप्लेट, सोनारी समेत विभिन्न गुरुद्वारा में गुरु जस गायन किया गया और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया.
विज्ञापन
साकची गुरुद्वारा में निकली शोभायात्रा
साकची गुरुद्वारा में विशेष कीर्तन दरबार और इससे पूर्व शोभायात्रा में बड़ी संख्या में संगत ने शामिल होकर शब्द “सब सिक्खन को हुक्म है गुरु मान्यो ग्रंथ….” का गायन करते हुए गुरु का आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर रविवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयु राय और समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले और साकची गुरुद्वारा के प्रवक्ता बलजीत संसोआ को सामाजिक कार्यों के लिए गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने शॉल ओढ़ाकर और सरोपा देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर सरयु राय ने कहा कि वे गुरुद्वारा में माथा टेकने पर हर बार सेवा भावना और बलिदान के लिए प्रेरित होते हैं. इससे पूर्व साकची गुरुद्वारे में अहले सुबह पारंपरिक वेशभूषा में पंच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सजी वाहन पालकी में गुरु ग्रन्थ साहिब की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा यात्रा में शामिल गुरु नानक हाई स्कूल के छात्रों का बैंड परेड आकर्षण का केंद्र रहा जबकि सिख नौजवान सभा, साकची के युवकों ने हैरतंअगेज गतका का प्रदर्शन किया.
शोभायात्रा साकची बसंत टॉकीज गोल चक्कर से होते हुए साकची बाजार जलेबी लाईन, मिल्खीराम बिल्डिंग, काशीडीह सागर होटल सागर गोलचक्कर से वापस साकची गुरुद्वारा साहिब में आ कर समाप्त हुई.
इसके उपरांत अखण्ड पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार में रागी जत्थे गुरशरण सिंह जी हजूरी रागी, प्रभजोत सिंह मन्नी, स्त्री सत्संग सभा, साकची और सुखमनी साहिब कीर्तनी जत्था ने मधुर कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची, सिख नौजवान सभा साकची, सुखमनी साहिब कीर्तनीं जत्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रकाशोत्सव में गुरु दर्शन को उमड़ी संगत ने पंगत में बैठकर लंगर भी छका.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा सिख नौजवान सभा साकची, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची, सुखमनी साहिब कीर्तनी जत्था तथा खालसा सेवा दल अपना सहयोग दिया. प्रधान निशान सिंह की अगुवाई में महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सोनी, सतनाम सिंह घुम्मन, सरदार सुखविंदर सिंह निक्कू, जोगिंदर सिंह जोगी, सुरजीत सिंह छीते, महेंद्र सिंह, करतार सिंह, अमरपाल सिंह, मनोहर सिंह मिते, अमर सिंह गम्भीर, स्त्री सत्संग सभा साकची की अध्यक्षा बीबी गुरमीत कौर, बीबी मंजीत कौर, बीबी नरेंद्र कौर, बीबी कमलजीत कौर, बीबी पिंकी कौर, बीबी चरण कौर, सिख नौजवान सभा साकची के अध्यक्ष मनमीत सिंह ने कीर्तन दरबार को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभायी. मंच संचालन सुरजीत सिंह छितै ने किया जबकि स्वागत भाषण परमजीत सिंह काले तथा धन्यवाद ज्ञापन जोगिंदर सिंह जोगी ने किया.
Exploring world
विज्ञापन