जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अंतर्गत चाकड़ी में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के नए निर्माणाधीन विद्यालय परिसर में शुक्रवार को विद्यालय देखो वृक्ष लगाओ अभियान की शुरुआत की गई.
अभियान की शुरुआत सेवानिवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र- छात्राओं द्वारा अपने- अपने नाम से विद्यालय परिसर में एक- एक पौधे लगाए गए. मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए जय हरि सिंह मुंडा ने कहा कि वास्तव में वृक्ष की प्रकृति के आनंद का सुंदरतम अंग है. इसके बिना प्रकृति सौंदर्य विहीन लगती है. अतः हमारा कर्तव्य है कि हम वृक्षों के महत्व को समझें तथा पौधारोपण करें एवं दूसरों को भी पर्यावरण रक्षा हेतु ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. विदित रहे कि नए प्लस टू विद्यालय भवन के लिए बृजमोहन सरदार, राजमोहन सरदार, लखपति सरदार एवं बीरबल सरदार बीडी सरदार द्वारा 1.5 एकड़ जमीन दान में दिए गए हैं. जिस पर विद्यालय बना है. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपति सरदार, उज्जवल कुमार मंडल, आशुतोष मंडल, विशेश्वर सरदार, अरविंद तिवारी, राजीव सिंह, एमडी जब्बार, दरोगा सरदार, विजय सरदार, रंजीत सरदार, बीरबल सरदार, शिवपूजन सरदार, महेश्वर सरदार, विनोद सरदार, रविंद्र सरदार आदि मौजूद रहे.