जमशेदपुर: आज पोटका विधायक संजीव सरदार का जन्मदिन है. इसको लेकर मंगलवार को संजीव सेना की ओर से पोटका प्रखंड अंतर्गत परसुडीह झामुमो कार्यालय में गरीबों के बीच कंबल एवं स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व चॉकलेट का वितरण किया गया.
विज्ञापन
इस दौरान झामुमो के वरिष्ठ नेता देवजीत मुखर्जी, झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नाहा, प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, झामुमो नेता सरोज मंडल, झामुमो नेता अनुपम मंडल, मंगल पान, युवा नेता सनत मंडल, नेता तरुण सरदार, आईटी सेल प्रभारी सुमित महतो, पंचायत अध्यक्ष मनोज गोप, सोमनाथ चक्रवर्ती जी, अजय, पोचू दा, राजेश, राकेश आदि मौजुद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन