जमशेदपुर: रविवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन जमशेदपुर के पोटका प्रखंड पहुंचे यहां उन्होंने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक संजीव सरदार और जमशेदपुर से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के अलावा इंडिया गठबंधन दल के गई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दौरान मुख्यमंत्री को सुनने लोगों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. जहां जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि काला धन से लेकर महंगाई और गैस से लेकर आवास जैसी तमाम केंद्र सरकार की योजनाएं जुमला साबित हुई. इसको देखते हुए झारखण्ड सरकार ने आबुआ आवास योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत 20 लाख पक्का मकान बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विकास की गति को रोकने के लिए झूठे मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है, लेकिन अब इस चुनाव में जनता केंद्र सरकार और भाजपा को जवाब देगी.