जमशेदपुर: झारखंड की राजनीति के भीष्म पितामह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच जारी शीत युद्ध में कांग्रेस कूद पड़ी है. यूं कहें कि दोनों नेताओं के बीच का विवाद अब सड़क पर दिखने लगा है.
जहां विधायक सरयू राय के बयान के बाद कांग्रेसी भड़क उठे और सरयू राय का पुतला फूंक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है. दरअसल पिछले दिनों मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयास से मानगो में तीसरे पुल का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इसपर सरयू राय ने आपत्ति जताते हुए जनता के पैसों की बर्बादी बताते हुए पुल अंयत्र बनवाने की नसीहत दी थी, ताकि लोगों को अन्य मार्गो का विकल्प मिले. इससे पूर्व विधायक सरयू राय अन्य मुद्दों पर भी मंत्री बन्ना गुप्ता को घेर चुके हैं. यही कारण है कि विधायक सरयू राय और मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच शुरू हुए शीत युद्ध में अब सीधे कांग्रेस कूद पड़ी है. इसी क्रम में गुरुवार को मानगो मंडल कांग्रेस की ओर से विधायक सरयू राय का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन