जमशेदपुर (Rajan): जमशेदपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के फरार सरगना परसुडीह नामोटोला निवासी ब्रह्मानंद सामद उर्फ बापी सामद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही में चोरी की 10 बाइक के अलावा 53 मोबाइल भी बरामद किया है. इसके अलावा कई ऐसे सामान भी मिले हैं जो चोरी के है.
ब्रह्मानंद के पास से बाइक के नंबर प्लेट के अलावा कुछ आरसी भी मिली हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. रविवार को पोटका थाना में मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि बीते दिनों कोवाली पुलिस ने चोरी की 67 बाइक के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक नाबालिग समेत पांच लोग शामिल थे. सभी जमशेदपुर और आस-पास के इलाकों से बाइक की चोरी कर उसके इंजन और चेचिस नंबर से छेड़छाड़ कर बाइक को ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा सीमावर्ती इलाकों में 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे.
पूछताछ में ब्रह्मानंद का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. ब्रह्मानंद को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से चोरी की कई सामान बरामद हुए हैं. फिलहाल ब्रह्मानंद को जेल भेज दिया गया है. ब्रह्मानंद के खिलाफ गुड़ाबंदा थाना के एक मामले में वारंटी भी है. मूल रूप से गुड़ाबंदा में रहने वाला सामद वर्तमान में परसुडीह में रहता था. उसकी गिरफ्तारी मुसाबनी थाना क्षेत्र से की गई है. उसके खिलाफ श्यामसुंदरपुर, मुसाबनी समेत सीतारामडेरा व सिदगोड़ा में 8 मामले दर्ज हैं.
देखिए क्या क्या हुआ बरामद
10 बाइक, 53 मोबाइल, 27 बाइक मिरर, 45 प्लग पाना, 26 स्क्रू ड्राइवर, 29 सॉकर रेंच, 23 अलग-अलग नंबर प्लेट, 3 डीजे लाइट, 1 जेबीएल हाईलोजन, 3 पीएचएक्स बॉक्स, 1 लैपटॉप, 5 कैमरा, तीन टैब के अलावा अन्य कई सामान.