जमशेदपुर में विगत 18 नवम्बर को तार कंपनी के पास तालाब से मिले महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है
. इस मामले में साकची थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मृतका की पहचान बिष्टुपुर थाना क्षेत्र निवासी वर्षा पटेल के रूप में हुई थी, जिनकी लाश को प्लास्टिक के बोरी में बंद पर हत्यारे ने तार कंपनी के पास तालाब में बहा दिया था. पुलिस ने घटना का अनुसंधान करते हुए साकची थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को गिरफ़्तार कर पूछ- ताछ किया. जिसके बाद मामले की गुत्थी सुलझी, इस बाबत नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और महिला धर्मेंद्र पर पैसे देने का दवाब बनाती थी जिससे तंग आकर धर्मेंद्र ने महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे धर्मेंद्र के पास से मृतका वर्षा का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक के बोरे के समान दूसरा बोरा और घटना में इस्तेमाल किये गए मोटरसाइकल को भी जब्त किया है, फिलहाल पुलिस ने अपराधी धर्मेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.